आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) इन दिनों पेरेंट्सहुड एन्जॉय कर रहे हैं. हर कोई इनके बच्चे की पहली झलक पाने को बेचैन हैं. कपल हाल ही में अपने बेबी को अस्पताल से घर लेकर आए हैं. अब आलिया ने मां बनने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक कप के साथ फोटो पोस्ट की है, जिसपर लिखा है 'मम्मा'. साथ ही कैप्शन दिया कि 'ये मैं हूं'. आलिया ने 6 नवंबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया था.
आलिया के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं इसलिए वो जल्द ही अपने काम पर वापस लौट जाएंगी. उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 अप्रैल 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगे जबकि धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी देखें: Salman Khan से लेकर Justin Bieber तक इन स्टार्स ने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर की बात