बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आनेवाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का पहला गाना 'ढोलिदा' (Dholida) रिलीज हो चुका है. इस गाने में व्हाइट साड़ी में ठुमका लगाते हुए आलिया ने फैंस का दिल जीत लिया है. 2 मिनट 48 सेकेंड के गाने में आलिया का अंदाज देखने लायक है मेकर्स ने फिल्म से आलिया का एक और रुप दिखाकर फैंस को और एक्साइटिड कर दिया है.
फिल्म के पहले गाने को जाह्नवी श्रीमनकर और शैल हाड़ा ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. आलिया भट्ट का डांस क्रुति महेश ने कोरियोग्राफ किया है. गंगूबाई काठियावाड़ी का गाना रिलीज होते ही सबको पसंद आ रहा है.
ये भी देखें - Lata Mangeshkar Memorial: लता मंगेशकर संगीत अकादमी का होगा मुंबई में निर्माण, स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि
गाने में आलिया का लुक भी काफी अलग नजर आ रहा है. व्हाइट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में वो बहुत जच रही हैं. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है.