Sam Bahadur: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) का टीज़र 13 अक्टूबर को रिलीज़ हुआ और इसे काफी सराहना मिली है.
अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म 'राजी' (Raazi) के को-स्टार विक्की कौशल के लिए खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कहा कि जब से विक्की ने फिल्म की कहानी सुनी, वह तब से सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की भूमिका निभाना चाहते थे.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बताया कि याद है जब मेघना ने कहानी सुनाई तो विक्की की आंखों में चमक आ गई थी. एक्ट्रेस ने ट्रेलर शेयर करते हुए ये भी लिखा कि वाह विक्की वाह... मुझे इस फिल्म का इंतजार रहेगा.
वही इस पोस्ट पर विक्की ने रिएक्टर किया है. विक्की ने कहा कि वह दिन मैं कभी भूल नही सकता. थैंक्यू आलिया. आप बहुत प्यारी है.
बता दें कि भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल के जीवन पर आधारित 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) की बायोपिक का ट्रेलर जब से ये रिलीज हुआ तब से बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
ये भी देखें: ICC World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचीं Anushka Sharma, हाई सिक्योरिटी के साथ आईं नजर