एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'जिगरा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं है. अब 28 मार्च को आलिया ने लंदन में होप गाला को होस्ट किया. गाला में आलिया ने सलाम बॉम्बे फाउंडेशन की हेल्प के लिए भारत में वंचित युवाओं के लिए पैसे जुटाए.
इस इवेंट में एक्ट्रेस के अलावा सिंगर हर्षदीप कौर, कॉमेडियन रोहन जोशी और निर्देशक गुरिंदर चड्ढा भी शामिल हुई.
होप गाला लंदन के मंदारिन ओरिएंटल में आयोजित किया गया. मंदारिन ओरिएंटल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में आलिया लाल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही है. रेड कार्पेट पर वो रेड साड़ी में दिखी. उन्होंने शानदार तरीके से होस्ट किया.
गाला के लिए आलिया ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी, जिसमें कढ़ाई किया गया है. वो मेहमानों के साथ सेल्फी लेते भी दिखी. वीडियो में वो गाला में भाषण भी देती दिख रही है. वहीं, एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगर हर्षदीप कौर अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना रही हैं.
बता दें कि आलिया की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट में फिल्म जी ले जरा भी है. इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ है. फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है. हालांकि तीनों को एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब है.
ये भी देखें: Rajinikanth की नई फिल्म 'Thalaivar 171' का फर्स्ट लुक आया सामने, 22 अप्रैल तक करना होगा इंतजार