Alia Bhatt celbrate 30th birthday in London with Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बुधवार को 30 साल की हो गई हैं. आलिया ने अपना जन्मदिन दोस्तों और परिवार के साथ लंदन में मनाया और बेहतरीन समय बिताया. यहां से एक्ट्रेस ने अपने पति रणबीर कपूर, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन कपूर और दोस्तों के साथ जन्मदिन के खाने की तस्वीरें शेयर कीं.
एक तस्वीर में वो पति रणबीर कपूर को गले लगाती नजर आ रही हैं तो एक और फोटो में अपनी मां के साथ मुंह चिढ़ाती दिख रही हैं. वहीं एक फोटो में वो ग्रुप फोटो के लिए पोज देती नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा 'T H I R T Y'. आलिया की इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्ट्रेस को खूब बधाइयां दे रहे हैं. इससे पहले बुधवार यानी 15 मार्च को आलिया के बर्थडे पर सास नीतू कपूर और नंद रिद्धिमा कपूर ने एक खूबसूरत नोट लिख कर उनको जन्मदिन की बधाई दी थी.
वर्कफ्रंट की बात करें आलिया भट्ट जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की गई है. जिसकी कुछ तस्वीरें करण जौहर ने शेयर भी की थीं. इसके बाद उन्हे फिल्म 'जी ले जरा में' प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ के साथ देखा जा सकता है. वहीं, आलिया साल 2023 में फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में भी कदम रखने जा रहीं हैं.
ये भी देखें : M.M. Keeravani को ऑस्कर हासिल करने के बाद मिला ये सबसे खास तोहफा, भावुक कंपोजर के छलक गए थे आंसू