Alia Bhatt meets French fan at Gucci event: इतालवी फैशन हाउस गुच्ची को रिप्रजेंट करने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट गुच्ची क्रूज 2024 फैशन शो के लिए इन दिनों दक्षिण कोरिया के सियोल में हैं. जहां से एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आलिया अपने फ्रेंच फैन से बात करती नजर आ रही हैं.
मंगलवार को हुए इस शो में आलिया कटआउट डिटेल वाली ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं. शो के बाद एक्ट्रेस अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं कि वहां मौजूद एक फैन ने कहा कि- 'आलिया, तुम बहुत सुंदर हो. मुझे आपकी आखिरी फिल्म बहुत पसंद आई. प्लीज फ्रांस आएं. आपके वहां बहुत सारे फैंस हैं.'
आलिया ने फैन का शुक्रिया अदा किया और यह वादा करके उनका दिन बना दिया कि जब भी वह फ्रांस में होंगी तो उनके घर आएंगी.
इन वीडियो और तस्वीरों को फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस के इस अंदाज की खूब तारीफ की. एक्ट्रेस का ये नर्म लहजा और अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.
ये भी देखें: Cannes 2023: Mrunal, Anurag और बेटी Aaradhya संग Aishwarya Rai Bachchan फिल्म फेस्टिवल के लिए निकलीं