एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल में ही न्यूयॉर्क से मुम्बई वापस आ गईं हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क में हुए फैशन्स बिगेस्ट नाइट आउट मेट गाला में अपना डेब्यू किया. मुम्बई वापस आने के बाद एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही थी. एयरपोर्ट पर उन्होंने पैपराजी और अपने फैंस का हाथ हिलाकर मुस्कुराते हुए अभिवादन किया. जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में आलिया को ब्लैक एयरपोर्ट लुक में देखा जा सकता है, जिसमें वह अपनी कार के अंदर बैठी नजर आ रही हैं. आलिया के चेहरे पर अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर से मिलने की खुशी साफ तौर पर झलक रही है. मेट गाला में जाने से पहले आलिया ने पिता और बेटी की जोड़ी की एक क्यूट फोटो शेयर की थी.
आलिया भट्ट जल्द ही गैल गैडोट और जेमी डोर्नन की नेटफ्लिक्स फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी. फिल्म में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे. आलिया के पास पाइपलाइन में प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जी ले जरा' भी है.
ये भी देखिए: पिता Boney Kapoor के साथ जर्मनी पहुंचे Arjun Kapoor, हंस जिमर के लाइव कॉन्सर्ट में हुए शामिल