आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में अपने नए घर को देखने पहुंची थीं. इसके बाद आलिया भट्ट अब अपनी मां सोनी राजदान (Soni Razdan) और बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के साथ नजर आईं हैं. बता दें कि आलिया भट्ट अपनी मां और बहन के साथ फिल्म देखने पहुंचीं थी.
दरअसल देर रात आलिया भट्ट एक ही कार में बैठकर अपनी मां सोनी राजदन और बहन शाहीन भट्ट के साथ जुहू के PVR में फिल्म देखने पहुंचीं थी. आलिया भट्ट ने दोनों का हाथ भी पकड़ रखा था. अब तीनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि आलिया अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लेकर बिजी हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे. बताते चले कि आलिया गली बॉय के चार साल बाद रणवीर के साथ फिल्म में नजर आएंगी. यह फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखें: Happy Birthday Jaya : राजनीतिक ही नहीं, फिल्मी करियर में भी हिट रहीं एक्ट्रेस, जानिए कुछ बेहतरीन फिल्में