डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को दुनिया भर के सभी सम्मानित लोगों से तारीफ मिल रही है. इस बार, ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट नेशनल आर्काइव के हेड क्यूरेटर, रॉबिन बेकर (Rob in Baker) ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते हुए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की तारीफ की है. अब इस पोस्ट को आलिया ने इंस्टा स्टोरी बना कर अपना रिएक्शन दिया हैं.
रॉबिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह आलिया की परफॉर्मेंस के लिए उनको बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में वोट देते. इसके साथ ही उन्होंने बाफ्टा और अकादमी पुरस्कारों से भी फिल्म देखने का अनुरोध किया. इस पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर लगाकर आलिया हार्ट इमोजी का रिएक्शन देकर आभार जताया.
रॉबिन बेकर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अगर मैं बाफ्टा या अकादमी का सदस्य होता (मैं नहीं हूं), तो इस साल मैं आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी (संजय लीला भंसाली, भारत, 2022) में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में वोट देता. उन्होंने फिल्म में एक प्रॉस्टि्यूट, एक अंडरवर्ल्ड मैडम और सेक्स वर्क्स के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता का किरदार निभाया है.. और उनके प्रदर्शन की खूबसूरती यह है कि वह अपने कैरेक्टर के ग्रो करने के साथ आगे बढ़ती है.
उन्होंने आगे लिखा- 'ये फिल्म काफी भव्य, सेंटीमेंटल और एंटरटेनर है, लेकिन वहीं आलिया भट्ट सेनसेशनल हैं. फिल्म के क्लासिक हिंदी सिनेमा रिफरेंस इस फिल्म में एक्स्ट्रा चार्म जोड़ते है- गंगूबाई के देव आनंद के प्रति प्रेम से लेकर 50 और 60 के दशक में चल रहे सिनेमा के सीन्स से लेकर बॉम्बे के रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट के आसपास की सड़कों पर लगे कई फिल्मी पोस्टर तक. ऐसे में अगर आपने इसे नहीं देखा है (विशेष रूप से बाफ्टा और अकादमी पुरस्कार-वोटिंग फ्रेंड्स), तो प्लीज जल्द से जल्द नेटफ्लिक्स पर जाएं.'
ये भी देखें: Rishabh Pant के लिए Urvashi Rautela की मां ने लिखा पोस्ट, अब यूजर्स एक्ट्रेस की लगा रहे क्लास