'पठान' (Pathaan) की सफलता से सिर्फ शाहरुख, दीपिका, जॉन या डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ही खुश नहीं हैं, बल्कि पूरा बॉलीवुड इस पर झूम रहा है. हाल ही में आलिया भट्ट और वरुण धवन ने भी फिल्म की कामयाबी पर बात की. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और वरुण धवन (Varun Dhawan) मंगलवार को एक इवेंट में साथ पहुंचे थे जहां दोनों ने पठान की कामयाबी पर खुशी जताई .
'पठान' के 'ब्रह्मास्त्र' का रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में आलिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर फिल्म को हर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए. मैं इससे बहुत खुश हूं.' इतना ही नहीं आलिया ने कहा कि 'पठान जैसी फिल्म सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं है, बल्कि इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है.'
इवेंट में वरुण धवन ने बायकॉट ट्रेंड को लेकर भी बात की. वरुण धवन ने कहा, 'मैं कुछ बोलना नहीं चाहता. फिल्म्स अच्छी चल रही है, हम इस पर चर्चा क्यों करें. कलेक्शन, इंडियन सिनेमा और हिंदी सिनेमा की पहुंच के बारे में बता रहे हैं. शाहरुख खान सर, सलमान भाई, दीपिका, जॉन जैसे कुछ सबसे बड़े स्टार्स सब एकसाथ आए.वे और क्या चाहते हैं?'
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'जी ले जरा' और हॉलीवुड मूवी 'Heart of Stone' में दिखाई देंगी. वहीं वरुण धवन की बात करें तो वो 'भेड़िया' के बाद अब जान्हवी कपूर के साथ 'बवाल' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Kareena Kapoor ने होस्ट की BFF Amrita Arora की बर्थडे पार्टी, फरहान अख्तर-मलाइका समेत कई सितारे हुए शामिल