आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को 19 सितंबर को 'प्रियदर्शनी अकैडमी स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड' से नवाजा गया है. आलिया को हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके दी है. साथ ही उन्होंने इसके लिए सबका शुक्रिया भी अदा किया.
एक्ट्रेस ने ग्लोबल अवॉर्ड के सर्टिफिकेट का एक फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में सभी का शुक्रिया किया.
आलिया भट्ट हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आईं हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस अपने पति रणबीर कपूर के साथ दिखीं. इससे पहले भी आलिया ने कई हिट फिल्में दी हैं. जिसमें आलिया ने खूब तारीफे बटोरी हैं.
इसके अलावा आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी.
ये भी देखें: Vivek Agnihotri ने किया 'Brahmastra' पर ट्वीट, Kangana Ranaut ने कहा - 'करण जौहर आप क्या चीज हो यार'