आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस बारे में खुलकर बात की है कि जब वह न्यूयॉर्क जैसे शहरों में हॉलिडे पर जाती हैं तो, उनके लिए राहा को पब्लिक्ली घुमाना आसान हो जाता है. आलिया का कहना है कि वह ऐसा मुंबई में रहकर नहीं कर पाती हैं.
हाल ही में इनस्टाइल ऑस्ट्रेलिया को दिए इंटरव्यू में आलिया ने राहा से जुड़ी एक्टिविटी पर बात की. उन्होंने कहा, 'हम वास्तव में भारत में राहा के साथ आसानी से नहीं घूम पाते हैं, क्योंकि लोग हमें वहां जानते हैं. लेकिन ऐसा बाहर देशों में करना आसान होता है.'
आलिया ने आगे कहा, 'भारत में हम सिर्फ उसे बस इधर-उधर ले जाना, उसे अपनी गाड़ी में सोते हुए देखना, उसे कैफे में ले जाना और शॉपिंग करना बस.' आलिया का कहना है कि उन्हें यह सब राहा के लिए करना अच्छा लगता है.
हाल ही में आलिया अपने पति रणबीर कपूर और 10 महीने की राहा के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे थे.
ये भी देखें : National Cinema Day: इस दिन सभी फिल्मों के टिकट होंगे 100 रुपये से भी कम, देखिए और बुक कीजिए अपना टिकट