एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इस दौरान हाल में ही मुंबई में एक इवेंट में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी राहा (Raha) के सपने को लेकर खुलासे किए, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बड़ी होकर क्या बनेगी.
मीडिया से बात करते हुए आलिया ने खुलासा किया कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी साइंटिस्ट बने. इवेंट से उनकी एक क्लिप खुब वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'जब मैं अपनी बेटी को देखती हूं, तो कहती हूं, 'तू तो साइंटिस्ट बनेगी, क्योंकि मैं एक साइंटिस्ट बनना चाहती थी.' आलिया की ये बात सुन वहां बैठे लोग जोर से तालियां बजाने लगें.
बता दें आलिया ने पिछले साल अप्रैल में एक्टर रणबीर कपूर से शादी की थी, और नवंबर 2022 में कपल ने बेटी राहा भट्ट कपूर का स्वागत किया. वो जल्द ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक्टर रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए करण जौहर 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद फिल्म निर्देशन में वापसी कर रहे हैं.
ये भी देखिए: विवादित 'Adipurush' के मेकर्स को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, सुनाया ये बड़ा फैसला