आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart of Stone) की शूटिंग पूरी की है. ऐसे में उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
फोटो में आलिया ने लाइट ब्राउन कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान काफी मेहनत करती दिख रही हैं. फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी की थी. शादी के 2 महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी.
इससे पहले आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के सेट से कुछ फोटोज शेयर की थी. साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी.
'हार्ट ऑफ स्टोन' का निर्देशन टॉम हार्पर ने किया है. फिल्म अगले साल Netflix पर रिलीज होगी. हालांकि, अभी रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
ये भी देखें : Akshay Kumar की अनटाइटल्ड फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, तरण आर्दश ने किया शेयर