आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का नया गाना ‘मेरी जान’ रिलीज किया गया है. इस गाने में आलिया और शांतनु रोमांस करते दिख रहे हैं. इनकी रोमांटिक अदाएं मदहोश करने के लिए काफी हैं. साथ ही नीति मोहन की आवाज के जादू ने गाने को और खूबसूरत बना दिया है. गाना बहुत ही सुरीला है. इस फिल्म का म्यूजिक बहुत अलग और खास है.गानें का म्यूजिक खुद संजय लीला भंसाली ने दिया है और इसके लिरिक्स कुमार ने लिखें हैं. शांतनु और आलिया की केमेस्ट्री बहुत जबरदस्त नजर आ रही है.
ये भी देखें -Samantha Ruth Prabhu की फिल्म Shaakuntalam का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी 2022 को रिलीज होगी. इसे संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं. इसका ट्रेलर पहले ही बहुत पसंद किया जा रहा है. आलिया भट्ट इस फिल्म में एक माफिया क्वीन का रोल निभा रही हैं.