एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मच अवेटेड फिल्म 'जिगरा' (Jigra) की रिलीज डेट सामने आ गई है. ये फिल्म 11 अक्तूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज डेट के अनाउंसमेंट ने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को दोगुना कर दिया है. 'जिगरा' में आलिया के साथ वेदांग रैना भी लीड रोल में होंगे. खास बात ये है कि आलिया इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं.
बता दें कि 'जिगरा' का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला. फिल्म में आलिया एक्शन करती नजर आने वाली हैं, जिसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म की को-प्रोड्यूसर बन आलिया काफी एक्साइटेड हैं. आलिया भट्ट ने अगस्त 2023 में फिल्म की अनाउंसमेंट की थी.
ये भी देखिए: Rajkummar Rao अपनी पत्नी और एक्ट्रेस Patralekha के साथ पहुंचे वाराणसी के काशी विश्वनाथ, वायरल हुई तस्वीर