Alia Bhatt's Grandfather Died: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाना और सोनी राजदान (Soni Razdan) के पिता नरेंद्र नाथ राजदान (Narendra Nath Razdan) की 95 साल की उम्र में मौत हो गई है. सोनी और आलिया ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. नरेंद्र नाथ राजदान उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. कई दिनों से गंभीर हालत के चलते मुंबई के अस्पताल में ICU वार्ड में भर्ती थे.
आलिया भट्ट ने अपने नाना की वीडियो शेयर किया है, जिसमें नरेंद्र केक काटते नजर आ रहे हैं. वहीं सोनी राजदान ने अपने पिता के जाने का दुख जताते हुए उनकी फोटो शेयर की है.
सोनी और आलिया की पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने दुख जताया है. बता दें कि आलिया, अपने नाना की खराब तबीयत को देखते हुए IIFA अवार्ड्स में भी नहीं गई थीं. जहां उनके नाम बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड था.
ये भी देखें: Sara Ali Khan को 'महाकाल' जाने पर किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा- मैं जाती रहूंगी