नार्मल गाउन और टियारा से हटकर, बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 2024 मेट गाला में अपने लुक से लाखों दिलों को जीत लिया है. 2024 मेट गाला में आलिया फेमस डिजाइनर सब्यसाची की क्लासिक शिमरी साड़ी में नजर आईं. जिसपर उन्होंने गार्डन ऑफ टाइम थीम को पूरी तरह से पूरा करने के लिए अपनी भारतीय विरासत को अपनाया है.
रेड कार्पेट पर वोग के साथ बात करते हुए 'गंगूबाई' स्टार काफी एक्साइटेड दिखी. इस दौरान आलिया ने कहा, 'साड़ी से ज्यादा कालातीत कुछ भी नहीं है.' बता दें कि कालातीत का मतलब है: जिसका आरंभ या अंत न हो, जो काल से परे हो. वहीं डिजाइनर साड़ी को पूरा करने में 1,965 मानव-घंटे लगे. जिसे 163 कुशल कारीगरों मिलकर पूरा किया.
आलिया ने पेस्टल ग्रीन कलर की सब्यसाची साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी से अपने लुक को पूरा किया. जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. बता दें कि मेट गाला में आलिया की यह दूसरी अपीरियंस है. आलिया की तस्वीरें सामने आते ही फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
ये भी देखें : फेमिनिज्म के दिखावे पर खुलकर बोलीं Richa Chadha, कहा - आस-पास बहुत सी घिनौनी महिलाएं हैं