आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' (Student of the Year) से किया है. साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म में आलिया के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) नजर आए थे. इस फिल्म के बाद आलिया ने लोगो के दिल में जगह बना ली, जिसके बाद एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम किया. आइए जानते है आलिया की बेहतरीन पांच फिल्मों के बारे में जिसमें एक्ट्रेस ने दमदार परफॉरमेंस दी है.
'हाईवे' (2014)
फिल्म हाईवे साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आई थी. फिल्म की कहानी में एक्ट्रेस को गलतफहमी में किडनैप कर लिया जाता है लेकिन वो अपनी किडनैपिंग को इस हद तक इन्जॉय करने लगती है. वो अपने घर जाना ही नहीं चाहती बल्कि अपने किडनैपर से उसकी बॉन्ड गहरी हो जाती है. इस फिल्म को आलिया भट्ट के करियर का टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है.
'उड़ता पंजाब' (2016)
इस फिल्म में आलिया ने खूद को एक बार फिर बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक साबित कर दिया था. बिहार की मजूदर के किरदार में आलिया की गजब ऐक्टिंग इस फिल्म की नंबर वन यूएसपी है. फिल्म में यह दिखाया गया कि किस तरह आज का युवा इसका शिकार होता जा रहा है, और कैसे इसके रिजल्ट के तौर पर सामाजिक और आर्थिक ढांचा गिरता जा रहा है. 'हाईवे' के बाद आलिया ने एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीता. इस फिल्म में आलिया के साथ शाहिद कपूर नजर आए थे.
'राजी' (2018)
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'राजी' में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की कहानी दिखायी जाती है. इस फिल्म में आलिया ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी एक्टिंग पर भी फैंस फिदा हो गए थे.
'गली बॉय' (2019)
गल्ली बॉय 14 फरवरी 2019 को रिलीज़ हुई थी. फिल्म में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक साधारण से लड़के के ऊपर है. जो रैपर बनना चाहता है लेकिन उसके पापा इस बात का विरोध करते हैं.
कहानी में जोया यानी आलिया भट्ट मुराद की गर्ल फ्रैंड होती है जो डॉक्टर बनना चाहती है.रणवीर सिंह ने मुराद का किरदार निभाया जो काफी परेशानियों के बाद भी वो अपने सपने को पूरा करता है. इस फिल्म में आलिया रणवीर को खूब सपोर्ट करती नजर आई. एक्ट्रेस की नीडरता को फैंस ने खूब पसंद किया था.
'गंगूबाई काठियावाड़ी' (2022)
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने पर्दे पर चार चांद लगा दिए थे. ये फिल्म फैंस को बेहद पसंद आई थी. फिल्म की कहानी 1960 के दशक की है, जो इसके मुख्य कैरेक्टर गंगूबाई के इर्द-गिर्द घूमती है. गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा में रहती है और वहां के रहने वाली महिलाओं के हक और पढ़ाई के लिए लड़ती है.
ये भी देखें : Farhan Akhtar अपनी वाइफ Shibani के साथ कर रहे है वेकेशन एन्जॉय, फोटो किया शेयर