आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब इंडस्ट्री और फैंस के लिए सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं रही बल्कि एक पत्नी, बहु और एक मां के रूप में भी उन्हें जाता है. एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि किसी व्यक्ति ने उन्हें कहा था कि वह एक अच्छी पेरेंट्स नहीं बन सकती हैं.
आलिया ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस को लेकर कहा, 'बैलेंस हमेशा कम्पेटिबल नहीं होता है और हमेशा कुछ न कुछ नुकसान उठाना पड़ता है.' आलिया का मानना है की आप सोच सकते हैं कि आप सब कुछ कर सकते हैं और कुछ भी नुकसान नहीं होगा. आप कुछ भी करने में सक्षम हो जाए लेकिन इससे आपकी मन की शांति जरूर प्रभावित होती है.
आलिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसा अक्सर होता है क्योंकि मैं पर्सनली और प्रोफेसनली हर चीज में मौजूद रहना चाहती हूं, लेकिन, इस सौदे में मैं अपने लिए समय नहीं निकाल रही हूं न ही अपने बारें में विचार कर पा रही हूं.' आलिया ने आगे कहा, 'यह सबसे कठिन फैसला होता है कि आप अपनी कौन सी प्राथमिकता को चुनते हैं.'
एक घटना को याद करते हुए आलिया ने बताया कि, 'एक शख्स ने मुझसे कहा था कि तुम न तो एक महान पेरेंट्स बन सकती हो न ही एक महान बेटी. उन्होंने महानता पर ज्यादा जोर दिया था. लेकिन मेरा मानना है कि आपको ईमानदार होना चाहिए, खुले तौर पर सबसे बातचीत करना चाहिए क्योंकि मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ यही करती हूं.'
आलिया ने आगे कहा, 'कभी-कभी मुझे लगता है कि मैंने कुछ ज्यादा ही जिम्मेदारी ले ली है लेकिन मुझे यह भी महसूस होता है कि मैं जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ रही हूं. बता दें,28 जुलाई को आलिया और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Project K Update : 'कुरुक्षेत्र' या 'कालचक्र' इस दिन उठेगा फिल्म के नाम से पर्दा