बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. आलिया भट्ट अपने प्रेग्नेंसी के फेज को एन्जॉय कर रही हैं. इन दिनों आलिया और रणबीर काम से ब्रेक लेकर इटली में एंजॉय कर रहे हैं.
हाल ही में आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रणबीर कपूर खूबसूरत वादियों के बीच एक दीवार पर बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के सॉन्ग 'देवा देवा' पर झूमते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रणबीर कपूर ब्लू कलर की शर्ट पहने कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है- मेरी जिंदगी की रोशनी.... वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस को एक्टर का ये मस्तीभरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इससे पहले आलिया ने वेकेशन से अपनी सेल्फी शेयर की थी.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जल्द ही पर्दे पर दस्तक देने की तैयारी में हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे.
ये भी देखें : Akshay Kumar फिल्म 'Jolly LLB 3' में एक बार फिर निभाएंगे जगदीश्वर मिश्रा का किरदार!, 2023 में होगी शूटिंग