आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) काम से थोड़ा वक़्त निकाल कर वेकेशन पर गए है. दोनों को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर-आलिया अपने बेबीमून के लिए इटली गए हैं.
आलिया ने अपने बेबीमून से एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस खिलखिलाती धूप में सेल्फी ले रहीं है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,'इस धूप के लिए सदा आभारी हूं, इतने प्यार के लिए सभी को शुक्रिया'. वहीं उनकी पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए सोनम कपूर ने लिखा, 'मैं भी अपने बेबीमून के लिए वहां गई थी. ये बेस्ट जगह है. आलिया की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इन दिनों आलिया अपनी प्रेगनेंसी को काफी एन्जॉय कर रहीं है. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार साथ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी देखें: Mahesh Babu को पत्नी Namrata ने किया बर्थडे विश, कहा-तुम मेरी दुनिया को रोशन करो