Alia Bhatt share glimpse of daughter Raha Kapoor on her first birthday: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा 6 नवंबर को एक साल की हो गईं. इस खास मौके पर, आलिया ने अपने बेबी टाइगर की पहले बर्थडे की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की.
आलिया ने राहा का चेहरा नहीं दिखाया लेकिन एक फोटो में राहा अपनी छोटी-छोटी उंगलियों से टेस्टी केक को खराब करती दिख रही हैं. वहीं एक तस्वीर में वो अपने पेरेंट्स के साथ प्रार्थना करती नजर आ रही हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए, आलिया ने लिखा कि वे अपने जिंदगी में राहा को पाकर धन्य हैं और वह हर दिन टेस्टी केक टुकड़े की तरह महसूस कराती हैं.
इससे पहले राहा की दादी नीतू कपूर ने भी इस मौके पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाडली को प्यारा सा मैसेज दिया. दादी ने लिखा- देखते ही देखते मेरी प्यारी सी गुड़िया एक साल की भी हो गई.
वहीं, नानी सोनी राजदान ने लिखा- ऐसा लगता है जैसे कल ही तुम दुनिया में आईं और एक साल गुजर भी गया. जन्मदिन की मुबारकबाद डार्लिंग राहा.
ये भी देखें : Prabhas की फिल्म Salaar तय वक्त पर होगी रिलीज, दिसंबर की शुरुआत में आएगा ट्रेलर