एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.रविवार को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी' सेशन चलाया, जिसमें फैंस ने उनकी बेटी राहा का निक नेम पूछा.
'आस्क मी' सेशन में आलिया ने राहा का निक नेम बताते हुए कहा, 'मैं राहा को 'राहु', 'रारा' और लॉलीपॉप' कहकर बुलाती हूं'
वहीं एक फैन ने चिंता से निपटने के बारे में पूछा तो आलिया ने कहा,'हम सभी के साथ कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जो हमारी चिंता को बढ़ा देती हैं. मैं खुद भी ऐसी स्थिति में फंस जाती हूं. जिस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं होता है. उस स्थिति को समझने में काफी समय लग जाता है. मैं ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति से बात करती हूं, जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करती हूं. आप भी ऐसे ही व्यक्ति से बात करें जिस पर आप भरोसा करते हो.'
इसके आलाव लोगों ने उनकी एक्सरसाइज रूटीन और स्किन केयर टोनर मॉइच्राइजर के बारे में भी पूछा. फिर एख फैन ने ये भी पूछा कि जब आप राहा से दूर जाती है बाहर तो क्या राहा की चिंता होती है. तो आलिया ने बताया कि मुझे चिंता रहती है और मैं जब बाहर जाती हूं तो मन नहीं लगता, मैं एक दिन भी उससे दूर नही रह सकती, जबकि पता है कि वह परिवार के बीच सेफ हैं.