हाल ही मां बनी आलिया भट्ट (Aliya Bhatt) अपने पेरेंट्सहुड से ब्रेक लेकर अपनी मां सोनी राजदान (Soni Razdan) से मिलने पहुंची. बता दें, आलिया अपनी डिलीवरी के बाद अब नजर आई है. दरअसल, वो सोमवार को शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचीं.
आलिया को पैपराजी ने उनकी कार में स्पॉट किया. एक्ट्रेस ब्लैक टॉप गोल्डन एयरिंग्स पहने नजर आई. कार में आलिया ने बेबी राहा को गोद में लिया हुआ था. शाहीन और आलिया फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेता सोनी राजदान की बेटियां हैं.
इस बीच, रणबीर को पैपराजी ने अंडर कंस्ट्रक्शन घर के बाहर ई-बाइक पर स्पॉट किया. रणबीर ने सफेद प्रिंटेड शर्ट, नीली जींस और नीली टोपी पहन रखी थी. पेरेंट्स बन चुके आलिया और रणबीर ने अपनी बेबी गर्ल का नामकरण किया और नाम रखा 'राहा'.
ये भी देखें : The Kashmir Files: IFFI जूरी हेड के बयान पर इजराइल के राजदूत ने जताई नाराजगी, 'आपके बयान से आती है शर्म'
ये नाम बेबी गर्ल की दादी नीतू कपूर ने रखा है. आलिया ने अपने इंस्टा हैंडल से राहा का नाम अनाउंस करते हुए नाम का अर्थ भी बताया था जिसके अर्थ शांति, स्वतंत्रता और आनंद भी है.