आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड में अपना परचम लहराने के बाद अब हॉलीवुड (Hollywood) में डंका बजाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में आलिया भट्ट अपनी हॉलीवुड की पहली फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart of Stone) की शूटिंग के लिए रवाना हो गईं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी.
सेल्फी शेयर कर आलिया ने लिखा- 'आज मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो रही हूं. इस वक्त मुझे बिल्कुल एक न्यू कमर वाली फीलिंग आ रही है. ऐसा लग रहा है जैस ये एक दोबारा से शुरुआत हो रही है. इसे लेकर मैं काफी नर्वस हूं इसलिए मुझे शुभकामनाएं दीजिए.'
सेलेब्स से लेकर फैंस तक एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. आलिया की मम्मी सोनी राजदान ने कमेंट कर लिखा 'दुनिया की सारी शुभकामनाएं'. रिद्धिमा कपूर साहनी ने लिखा, 'वी लव यू.' अर्जुन कपूर ने लिखा- 'इंटरनेशनल खिलाड़ी.'
ये भी देखें : Cannes 2022 से सामने आईं Aishwarya Rai की तस्वीरें, रेड कार्पेट पर ब्लैक गाउन में नजर आया स्टाइलिश अंदाज
हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया गैल गैडोट और जेमी डॉरनन के साथ नजर आएंगी. इस नेटफ्लिक्स अमेरिकन स्पाई ड्रामा को टॉम हार्पर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा आलिया पति रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' और रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी नजर आएंगी.