Alia Bhatt with Thai superstar Davikah Hoorne: एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों गुच्ची क्रूज 2024 शो के लिए सियोल में हैं. जहां वो थाई सुपरस्टार दाविका होर्ने के साथ एन्जॉय करती नजर आईं. हाल ही में आलिया ने थाई सुपरस्टार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.
आलिया ने दाविका होर्ने संग एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें दोनों एक साथ मुस्कुराती और पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में आलिया ने लिखा हैप्पी बर्थडे गॉर्जियस.
इससे पहले आलिया संग तस्वीरों को दाविका होर्ने ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिसमें दोनों एक्ट्रेस कूल अंदाज में पोज देती दिख रहीं थी. तस्वीरों के साथ ही थाई एक्ट्रेस ने लव लिख कर हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया. दोनों की तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
हाल ही में आलिया भट्ट गुच्ची की पहली भारतीय ग्लोबल एंबेसडर बनी हैं. बतौर गुच्ची की ब्रांड एंबेसडर आलिया भट्ट का पहला अपीयरेंस गुच्ची के क्रूज 2024 फैशन शो में होगा. जो सियोल के Gyeongbokgung Palace में 16 मई 2023 को होने वाला है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही पर्दे पर रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रोमांस करती नजर आएंगी.
ये भी देखें : Anushka और Amitabh Bachchan मुश्किल में? बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर मुंबई पुलिस करेगी कार्रवाई