बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने हबी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के सरनेम को अपने नाम के साथ जोड़ कर अब 'आलिया भट्ट कपूर' करने वाली हैं. एक्ट्रेस अपना नाम बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
आलिया ने हाल ही में 'मिड डे' को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो अब कपूर फैमिली का हिस्सा बन गई हैं. इसलिए अब जल्द ही अपना नाम ऑफिशियली बदलकर आलिया भट्ट कपूर कर देंगी और ऐसा करके खुशी होगी.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अब हमारा बेबी होने वाला है. मैं अब भट्ट नहीं रहना चाहती हूं. कपूर परिवार एक साथ ट्रैवल कर रहा है, आप जानते हैं मेरा क्या मतलब है? मैं लेफ्ट आउट नहीं फील करना चाहती हूं. मैं हमेशा आलिया भट्ट ही रहूगीं, लेकिन अब मैं कपूर भी हूं.'
आलिया और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी की थीं. ये कपल 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर एक-दूसरे के करीब आए थे और फिर सालों तक एक-दूजे को डेट करने के बाद शादी का फैसला किया. इस साल लास्ट जून में आलिया ने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी दी थी.
ये भी देखें: Sonam Kapoor-Anand Ahuja बने पेरेंट्स, जानिए दोनों का अब तक का सफर