Alia Bhatt, Sharvari Wagh To Begin Shooting YRF Spy Universe Film From THIS Date: एक्ट्रेस आलिया भट्ट की स्पाई यूनिवर्स की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्ट्रेस जल्द ही यश राज फिल्मस की एक्शन थ्रिलर फिल्म फीमेल स्पाई यूनिवर्स की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. इस स्पाई फिल्म में आलिया और बाबी देओल एक दूसरे के आमने सामने होने वाले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई से मुंबई में शुरू होगी. मुंबई में शूटिंग शुरू होने के बाद टीम कश्मीर भी जाने वाली है. वहां भी फिल्म के कुछ जरूरी एक्शन सीन्स शूट किए जाएंगे.खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी की जाएगी. इसके लिए शेड्यूल दिसंबर के महीने में प्लान किया गया है.
फिल्म में आलिया एक अलग एक्शन अवतार में दिखेंगी.आलिया भट्ट के अलावा फिल्म में शरवरी वाघ देश के दुश्मनों से भिड़ती नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि इन दिनों आलिया भट्ट फिल्म के एक्शन सीन के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.
'द रेलवे मैन' फेम डायरेक्टर शिव रवैल फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं. वहीं, 'पठान' फिल्म के एक्शन डायरेक्टर केसी ओ नील को इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी दी गई है.
खबरों के मुताबिक फिल्म में बॉबी देओल बतौर विलेन नजर आने वाले हैं.वहीं उनके साथ फिल्म में अनिल कपूर भी दिखाई देंगे. फिल्म में वो आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के पिता की भूमिका में होंगे. वहीं यह दोनों बहनों का किरदार निभाने वाली हैं.
ये भी देखें : Sikandar: सलमान खान से भिड़ेंगे 'बाहुबली' के कटप्पा, इस किरदार में दिखाई देंगे सत्यराज