हाल ही में मां बनी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों मदरहुड पीरियड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और आलिया ने अपनी बेटी का नाम राहा (Raha) रखा है. एक्ट्रेस अब अपनी बहन शाहीन (Shaheen) के जन्मदिन पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए आलिया, बहन पर दिल खोल कर प्यार लुटाती नजर आईं.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसमें दोनों बहनों की दो तस्वीरों की एक सीरीज है. दोनों फोटोज आलिया के वेडिंग फंक्शन्स की है. इस पोस्ट पर आलिया ने कैप्शन में लिखा- सबसे अच्छे व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक हो.. मेरी स्वीटी.. मेरा छोटा तरबूज स्माइगल पॉप. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं कि कोई भी प्यारा –भावपूर्ण –मीठा लगने वाला शब्द कभी भी पर्याप्त नहीं होगा. ठीक है एक घंटे में आपको कॉल करती हूं.' इसके साथ ही आलिया ने कई हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं.
आलिया भट्ट के पोस्ट को देख फैंस और सितारे भी शाहीन भट्ट को जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं. कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया देते हुए आलिया की सास नीतू कपूर ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे शाहजी'. इसके अलावा दीया मिर्जा, जोया अख्तर और मनीष मल्होत्रा ने भी शाहीन को उनके खास दिन पर शुभकामनाएं दी.
ये भी देखें: Vijay Deverakonda ने अपनी वैनिटी वैन में मनाया बॉडीगार्ड का बर्थडे, फैंस बोले- राउडी सच में स्वीटहार्ट..