फिल्म 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) की अनाउंसमेंट जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने 2021 में की थी, जिसमें एक साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नजर आने वाली हैं. बीते शनिवार की शाम को आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को डायरेक्टर जोया अख्तर के घर के बाहर स्पॉट किया गया है, जिसका एक वीडियो सामने आया है. स्पॉट किए जाने के बाद से ही फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि क्या फिल्म जी ले जरा की शूटिंग शुरू हो गई है?
वीडियो में आलिया ने ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना था, वहीं कैटरीना व्हाइट टॉप, ब्लू जींस और जैकेट में नजर आईं. दोनों का कैजुअल लुक फैंस को काफी पसंद आया.
बता दें कि आलिया और कैटरीना काफी अच्छी दोस्त भी हैं, दोनों एक चैट शो पर एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर का टैग भी हासिल कर चुकी हैं. वहीं कई मौके पर प्रियंका चोपड़ा के साथ कैटरीना को स्पॉट किया गया है. ऑफ स्क्रीन्स भी तीनों एक्ट्रेस अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
ये भी देखें: Pathaan Box Office Collection Day 4: फिल्म की धुआंधार कमाई जारी, फिल्म ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये