बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को 14 अप्रैल को शादी के दो साल हो गए है. इस खास दिन पर आलिया ने अपने पति रणबीर कपूर के लिए प्यारा-सा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की, एक फोटो में आलिया और रणबीर कैमरे में साथ में पोज देते नजर आए. वहीं दूसरी फोटो एनिमेटेड है, जिसमें आलिया ने रणबीर से कहना चाहा है कि एनिमेटेड फोटो की तरह हम भी बुढ़ापे तक हंसते-नाचते रहेंगे, जिसमें एक कपल बूढ़ा और खुश होकर डांस करता दिख रहा है। इस तस्वीर के जरिए आलिया ने कहा कि वह जवानी से बुढ़ापे तक एक साथ रहेंगे.
आलिया भट्ट ने इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी 2. यहां हमारे लिए मेरा प्यार. आज और आज से कई साल बाद.'
आलिया के इस पोस्ट परकरीना कपूर ने एनिवर्सरी विश किया, आयुष्मान खुराना ने हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है. वहीं, बाकी सेलेब्स और फैंस ने भी क्यूट कपल को वेडिंग एनिवर्सरी विश किया.
बता दें कि कपल ने 2022 में मुंबई में शाही शादी की थी, और दोनों की एक डेढ़ साल की बेटी भी है, जिसका नाम राहा है. कपल ने क्रिसमस के मौके पर राहा का पहली बार चेहरा दिखाया था.
ये भी देखें: Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग की लॉरेंस के भाई ने ली जिम्मेदारी, कहा- हमने सिर्फ ट्रेलर दिखाया...