Time 100 Impact Awards 2022 List : एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए साल 2022 काफी लकी साबित हुआ है, एक तरफ आलिया को रणबीर मिलें, प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी, 'बह्मास्त्र' फिल्म को सफलता मिली. वहीं अब एक्ट्रेस से जुड़ी एक और खुशखबरी सामने आई है. आलिया को टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड (TIME 100 Impact Award) के लिए चुना गया है. अपनी खुशी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर टाइम मैग्जीन के राइट-अप को शेयर है. टाइम ने आलिया के योगदान के बारे में बताते हुए टाइम ने आलिया को एक 'मॉडर्न महिला' बताया है. ये भी लिखा कि आलिया भट्ट ने अपने पावरफुल और दमदार रोल की बदौलत अपने लिए 'मॉडर्न वूमेन' की छवि हासिल की है, इसके साथ कई फिल्मों के बारें में लिखा है.
आलिया के इस पोस्ट पर उनकी मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान, दीया मिर्जा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं. 28 सितंबर को रणबीर कपूर का जन्मदिन भी है, ऐसे में आलिया भट्ट ने रणबीर को इस गुड न्यूज का तोहफा दिया है. आलिया भट्ट को ये सम्मान टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड सेरेमनी में दिया जाएगा. इसका आयोजन 2 अक्टूबर को सिंगापुर में किया जाएगा.
आलिया ने एक के बाद एक हिट फिल्में देकर अपनी खास पहचान बना ली है. 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'RRR', 'डार्लिग्स' के बाद 'ब्रह्मास्त्र' में बेहतरीन अभिनय के बाद आलिया की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में हो रही है. आलिया ने फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में भी कदम रख दिया है. सिनेमा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए एक्ट्रेस को टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.
ये भी देखें: Vikram Vedha: अपनी फिल्म के गाने पर Saif Ali Khan को डांस सिखाते दिखे Hrithik Roshan, देखिए मजेदार वीडियो