रविवार को सिंगापुर में एक्ट्रेस आलिया भट्ट( Alia Bhatt) को टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस मौके पर आलिया ने अपनी स्पीच से सबका दिल जीत लिया. आलिया ने ये भी बताया कि स्पीच में अपनी कमिया बताते वक्त बेबी बम्प में बेबी किक मार रहा था. एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. साथ ही नीतू की पोस्ट भी शेयर की.
आलिया ने कहा कि, उन्हें यह पता नहीं लगा कि उन्होंने ये सफलता कैसे पाई. उन्होंने यह भी बताया कि वह किस चीज में वह अच्छी नहीं हैं और किस चीज को लेकर उन्हें गर्व होता है.
अपनी फैमिली को धन्यवाद देते हुए आलिया ने कहा, 'जहां तक इम्पैक्ट की बात है तो मुझे उम्मीद है कि चाहे जैसे पॉसिबल हो मैं यह आगे भी जारी रखूंगी. लेकिन फिलहाल आज की रात इस अवॉर्ड ने सचमुच मुझपर और मेरे बच्चे पर असर किया है जो मेरी पूरी स्पीच के दौरान मुझे किक मार रहा/रही है. थैंक यू सो मच.'
अपने स्पीच में Alia Bhatt ने बताया, 'मुझे लगता है कि 10 साल पहले जब मैंने काम करना शुरू किया था, तो सोचती थी कि कैसे एक दिन मैं दुनिया पर राज करूंगी. कोई हर जगह ये जान सकता है कि मैं कौन हूं और मैं कितनी हार्ड वर्किंग, टैलेंटेड और इंटेलिजेंट, ब्राइट और सम्पूर्ण हूं. मैं परफेक्ट होना चाहती थी और चाहती थी कि दुनिया को भी ये पता चले.'
एक्ट्रेस आलिया ने आगे कहा, 'आज की रात मैं आप सबके साथ इस मौके पर अपनी कमियों के साथ अपनी ताकत को सेलिब्रेट करना चाहती हूं. उदाहरण के लिए- मैं स्पेलिंग के मामले में बहुत बेकार हूं. सचमुच एकदम खराब. लेकिन मुझे ये अच्छी तरह से पता है कि जो अतिसंवेदनशील है उनसे कैसे बात करनी है. मुझे भूगोल को लेकर कुछ भी पता नहीं, बिल्कुल ज़ीरो हूं. मुझे डायरेक्शंस का भी कोई आइडिया नहीं. मेरी जेनरल नॉलेज के बारे में पूरी दुनिया जानती है कि कितनी कमजोर है. लेकिन, मेरी इमोशनल इंटेलिजेंस ऐसी है जिसे पाने के लिए मैंने वाकई बहुत मेहनत की है. मेरे वजन और अपीयरेंस को लेकर मैं खुद के साथ बहुत सख्त रवैया रखती हूं. लेकिन मैंने कभी भी फ्रेंच फ्राइस को ना नहीं कहा.'
ये भी देखें: Deepika Padukone का पेरिस इवेंट में छाया स्टनिंग लुक, Kylie Jenner के साथ की शिरकत