Salman is still a child at heart: सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पसंदीदा मामू के बारे में बात की साथ ही उन्होंने बताया कि वो सलमान खान की फिल्म डायरेक्ट करना चाहती हैं.
सीएनएन न्यूज18 के एक कार्यक्रम में जब अलिजेह से उनके पसंदीदा मामू के बारे में पूछा गया तो वह परिस्थिति के हिसाब से अलग-अलग खान ब्रदर्स के पास जाती हैं. जैसे अलिजेह ने बताया कि अगर मुझे खूब हंसना है, तो मैं सोहेल मामू के पास जाऊंगा.
उन्होंने कहा कि अरबाज मामू सलाह देने में अच्छे हैं, क्योंकि वह अच्छी तरह से बोलते हैं और स्पष्टवादी हैं. जब भी मुझे मदद की जरूरत होती है और मैं किसी भी मुश्किल से होती हूं, तो वह बिना कहे ही मुझे फोन कर देते हैं.
सलमान को लेकर अलिजेह ने कहा कि 'उनके आसपास रहना अच्छा है क्योंकि वह मुझे हमेशा याद दिलाते हैं कि आपको दिल से जवान होने की जरूरत है.वह बिल्कुल एक बच्चे की तरह हैं.'
अलिजेह ने ये भी बताया कि अगर वो एक्ट्रेस नहीं होती तो वो डायरेक्टर होती जब अलिजेह से पूछा गया कि क्या वह अपने मामा सलमान खान स्टारर किसी फिल्म का निर्देशन करना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, 'जी बिलकुल'
अलिजेह ने बीते साल नवंबर में आई फिल्म फर्रे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सौम्येंद्र पाधी की इस फिल्म को हालांकि अच्छी प्रतिक्रिया मिली लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया.
ये भी देखें : Kapkapi Motion Poster: हंसाने के साथ-साथ डराने आ रहे श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज