फेमस सिंगर अल्का याग्निक (Alka Yagnik) एक रेयर न्यूरो बीमारी का शिकार हो गई हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है. इसकी जानकारी अल्का खुद इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को बताई है. अलका ने बताया कि अब वो सुन नहीं पा रही हैं. जिस कारण उन्हें कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
इंस्टाग्राम पर अलका ने लिखा, 'मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों. कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं. इस एपिसोड के बाद के हफ्तों में थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद, अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए, इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं.'
अलका ने आगे लिखा, 'मेरे डॉक्टरों ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है. इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से चौंका दिया है. जैसा कि मैं इससे उबरने का प्रयास कर रही हूं, इस बीच आप मेरे लिए दुआएं करते रहिए.
सिंगर संग कई सुपरहिट सॉन्ग्स गा चुके सोनू निगम ने कहा- मुझे पता था कि कुछ सही नहीं चल रहा है. जब मैं वापिस आऊंगा तो आपसे मिलूंगा. भगवान आपको जल्द स्वस्थ करे.
ये भी देखिए: Diljit Dosanjh ने पूरी की 'The Tonight Show' की शुटिंग, Jimmy Fallon को सिखाई पंजाबी; देखें Video