जहां हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की रिलीज हुईं फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. वहीं एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अपने पति खूब सपोर्ट कर रही हैं.
बीते शनिवार की शाम इस स्टार कपल को एक साथ पीवीआर के बाहर स्पॉट किया गया. दीपिका जैसे ही कार से उतरीं तो उनकी कस्टमाइज जैकेट कैमरे में देखा गया. जैकेट के पीछे रणवीर की फोटो छपी हुई थी. दीपिका की जैकेट पर प्रिंट रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का है.
दीपिका की यह प्रिटेंड कस्टमाइज्ड जैकेट लोगों को खूब पसंद आ रही है और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस जैकेट को पहनकर दीपिका रणवीर सिंह का हाथ पकड़कर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' देखने पहुंचीं. दोनों को इस तरह साथ देखकर फैंस काफी खुश हो गए.
ऐसा इसलिए क्योंकि काफी समय बाद इस कपल को इस तरह एक साथ स्पॉट किया गया है. फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में सिर्फ 27.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। पहले दिन 11.10 करोड़ और दूसरे दिन करीब 16 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ये भी देखें : RARKPK में Shabana Azmi संग लिप-लॉक पर Dharmendra ने सफाई, कहा - हम दोनों को अजीब नहीं महसूस हुआ