सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर चली गोलियों के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मच गई. अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एक्टर की सुरक्षा पर चिंता जताई है.
ANI के मुताबिक, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कहा कि जब दुनियाभर में मशहूर एक्टर सलमान खान ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी कैसे होंगे?
एसोसिएशन ने एएनआई से कहा कि सलमान को उनके योगदान के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. मुंबई में सबसे VIP इलाके में गोलीबारी हुई है. मौजूदी चुनावी माहौल में गैंगस्टर खुलाआम गोलियां चला रहे हैं. ऐसे में अब आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा होता है, जब खुद सलमान खान सुरक्षित नही हैं.
इस एसोसिएशन ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा कि सलमान की सुरक्षा पर ध्यान दें और जिम्मेदार ग्रुप का खात्मा करें. इस घटना के बाद पूरी इंडस्ट्री में डर का माहौल है. गैंगस्टर डर का फायदा उठाकर पैसा वसूल कर सकते हैं.
वहीं इंडिया टु़डे के मुताबिक, सलमान खान ने अपनी टीम से किसी भी शेड्यूल को कैंसिल करने से मना कर दिया है. सलमान ने अपने सारे प्रोजेक्ट और इवेंट को जारी रखने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक सलमान इस घटना पर ज्यादा फोकस नहीं करना पसंद नही करते.
ये भी देखें: Salman Khan: 10वीं तक पढ़ा है और...सामने आई सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले विशाल की कुंडली