ओम राउत (Om Raut) की 'आदिपुरुष' (Adipurush) भले ही बंपर कमाई कर रही हो लेकिन दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई. दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त गुस्सा है, क्योंकि फिल्म को रामायण के आधार बनाया गया है लेकिन दृश्य और कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का और जलेगी तेरे बाप की जैसे भद्दे संवाद से देश भर के दर्शक नाराज है.
अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया कि फिल्म 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग बंद करें और भविष्य में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लाटफॉर्म्स पर भी 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का आदेश दें. उन्होंने पत्र में लिखा, 'हमें निर्देशक ओम राउत, संवाद लेखक (Dialogue Writer) मनोज मंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर की जरूरत है.'
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन का कहना है कि, 'प्रभु श्री राम भारत में सभी के लिए एक भगवान हैं, चाहे लोग किसी भी धर्म के हो, यह फिल्म भगवान राम, और यहां तक की रावण को किसी वीडियो गेम की तरह दर्शाती है. वहीं फिल्म के डायलॉग्स जो दुनिया भर में हर भारतीय को चोट पहुंचा रहे हैं.'
सिर्फ इतना ही नहीं एसोसिएशन का कहना है कि की कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान को ऐसी अनादर फिल्म का हिस्सा नहीं होना चाहिए.'
ये भी देखें : Manoj Muntashir ने 'Adipurush' के भगवान हनुमान को बताया 'बालक', आलोचना को राजनीतिक साजिश दिया करार