Aamir Khan attend a special screening of Sarfarosh: एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म 'सरफरोश' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए. आमिर खान के अलावा सोनाली बेंद्रे फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू ने भी स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत की. इस दौरान मीडिाय से बात करते हुए एक्टर आमिर खान ने कहा कि एक बार फिर पूरी कास्ट और क्रू से मिल कर काफी खुशी हो रही है.
आमिर खान ने ये भी कहा कि 'सरफरोश' फिल्म इतनी अच्छी है कि अगर इसे दोबारा थियेटर में रिलीज किया जाए तो लोग फिर से इसे देखने के लिए आएंगे. वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने को लेकर बात करते हुए आमिर ने कहा कि 'मैं कई सालों से जॉन को बोल रहा हूं कि सरफरोश 2 बननी चाहिए.'
उन्होंने कहा कि 'जिस मोड़ पर हमने फिल्म को छोड़ा था हमारे जहन में ये बात थी कि हम इसका पार्ट 2 बना सकते हैं. मैं जॉन को बोलता रहता हूं कि अच्छी कहानी लिखो ताकि हम सरफरोश 2 बना सकें. इस बार उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं कोशिश करता हूं. तो मुझे भी उम्मीद है कि सरफरोश 2 बने. '
'सरफरोश' की एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी मीडिया से बातें करते हुए कहा, 'शायद आपको यकीन न हो लेकिन आज से पहले मैंने अपनी इस फिल्म को पूरी तरह से एक बार भी नहीं देखा था. आज स्क्रीनिंग के दौरान मैंने इसे पूरा देखा और सच में यह एक बेहतरीन फिल्म है. दरअसल फिल्म की रिलीज को 25 साल पूरा होने के मौके पर इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी.
30 अप्रैल 1999 को रिलीज हुई फिल्म ‘सरफरोश’ की कहानी घर में छुपे हुए गद्दारों की कहानी है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने एक गजल गायक का किरदार निभाया था.
आमिर खान को लेकर ये फिल्म बनाने वाले जॉन मैथ्यू मथान इसके पहले विज्ञापन फिल्में बनाते रहे और इसी फिल्म से उनकी फिल्म निर्देशक के रूप में पारी शुरू हुई. उन्होंने फिल्म में उन्होंने सीमा पार आतंकवाद और हथियारों की तस्करी जैसे मुद्दों को बेहद खूबसूरती से दिखाया था.
ये भी देखें : Chamkila: इम्तियाज अली ने बताया क्यों एनिमेशन से शूट किया गया था 'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ का ये सीन