बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 'द कपिल शर्मा शो' (Kapil Sharma) में अपनी फिल्म 'तू झूठी में मक्कार' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे लेकिन इसके बाद से ही ये शो सुर्खियों में है. हाल ही में WWE सुपरस्टार और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक्टर सौरव गुर्जर (Sourav Gurjar) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कपिल शर्मा और उनकी टीम पर झूठे कमेंट दिखाने का आरोप लगाया. जिसके बाद ये शो चर्चा में है.
सौरव ने शो के 'पोस्ट का पोस्टमॉर्टम' सेगमेंट का वीडियो शेयर किया, जिसमें कपिल सौरव और रणबीर की फोटो पर आए कमेंट्स पढ़ते हुए दिख रहे हैं. एक्टर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'आप अच्छे इंसान हैं कपिल शर्मा. आप लोगों को हंसाते हैं लेकिन आप और आपकी टीम किसी के सोशल मीडिया पर इन झूठे कमेंट्स को कैसे दिखा सकते हैं. यह स्वीकार्य नहीं है. जय हिंद #TheKapilSharmaShow.'
दरअसल शो के दौरान, कपिल शर्मा ने कई अकाउंट्स से रणबीर की तस्वीरें लीं और सौरव का एकाउंट उनमें से एक था. फोटो में सौरव रणबीर को अपनी पीठ पर उठाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि सौरव के इस आरोप पर अभी तक कपिल शर्मा या उनकी टीम का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan health update: चोट लगने के बाद अब बिग बी ने दी सेहत की जानकारी, फैंस का जताया आभार