Allu Arjun’s wax statue at Madame Tussauds Dubai unveiled: मेगास्टार अल्लू अर्जुन ने 28 मार्च को दुबई के मैडम तुसाद में अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण किया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने मोम के पुतले के साथ तस्वीर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की.
उन्होंने मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू का उद्घाटन किया. एक्टर ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने सभी का आभार जताया और कहा कि ये 'एक एक्टर के लिए माइल स्टोन मोमेंट है.'
इससे कुछ महीनों पहले एक्टर का मैडम तुसाद दुबई के सोशल मीडिया हैंडल एक्स के पेज पर उनके वैक्स स्टैच्यू का एक वीडियो शेयर किया गया था. उस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि नेशनल अवॉर्ड विनर यह अवॉर्ड जीतने वाले 69 सालों में पहले तेलुगु अभिनेता हैं. एकमात्र अल्लू अर्जुन इस साल के लास्ट में मैडम तुसाद दुबई में अपने मोम के जुड़वा के साथ आने के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा एक्टर ने अपनी अगली स्टोरी में एक तस्वीर शेयर कर मेहमाननवाजी के लिए शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने मैडम तुसाद म्यूजियम में मिले गिफ्ट हैंपर की तस्वीर शेयर की है. इसमें एक्टर की तस्वीर के साथ कैमरा और रील भी बने हुए हैं. साथ ही एक लेटर भी नजर आ रहा है जो एक्टर को दिया गया है.
तेलुगु सिनेमा के 'स्टाइलिश स्टार' के रूप में जाने जाने वाले अल्लू अर्जुन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.और 'पुष्पा: द राइज' ने उनके शानदरा करियर में चार चांद लगा दिए. उनकी अगली फिल्म , 'पुष्पा: द रूल', 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें : कौन थें 'Amar Singh Chamkila'? जिनकी आवाज पर थिरकता था पंजाब, आज तक नहीं सुलझी हत्या की गुत्थी