साउथ स्टार वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इनकी शादी में शामिल होने के लिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का परिवार और राम चरण (Ram Charan) का परिवार इटली (Italy) पहुंच गया है. कपल ने शादी से पहले कॉकटेल पार्टी आयोजित की, जिसकी एक झलक सामने आई है.
अल्लू अल्लू इस पार्टी में सबसे डैशिंग अंदाज में नजर आए. उनके साथ उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) भी काफी खूबसूरत लग रही थी. वहीं 'RRR' एक्टर राम चरण भी अपने पत्नी उपासना (Upasana) के साथ पार्टी में जलवा बिखेरते नजर आए.
कपल 1 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इससे पहले कपल ने अपने परिवार के साथ कॉकटेल पार्टी आयोजित कर खास समय बिताया है.
कॉकटेल पार्टी के बाद अगले दिन यानी 31 अक्टूबर को इस कपल की मेहंदी और हल्दी होगी और 1 नवंबर को ये कपल सात फेरे लेगा. कहा जा रहा है कि ये कपल अपनी शादी में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहनने वाले हैं.
शादी के बाद वरुण और लावण्या वापस इंडिया पहुंचेंगे और रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. कहा जा रहा है कि 5 नवंबर 2023 को हैदराबाद में इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.यह रिसेप्शन माधोपुर के 'एन कन्वेंशन' में होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक्वेट हॉल आंशिक रूप से दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी के स्वामित्व में है.
ये भी देखें: 'Bigg Boss 17': Munawar Faruqui ने Nazila Sitashi संग डेटिंग को किया कन्फर्म, 'मैं शादीशुदा था लेकिन...'