Allu Arjun Team Up With Bhushan Kumar: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्म मेकर भूषण कुमार और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ बड़ा प्रोजेक्ट साइन किया है. इस खबर के बाद से फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. तीनों ने हाल ही में इस कोलैबोरेशन को ऑफिशियली करने के लिए मुलाकात भी की थी.
अनटाइटल्ड फिल्म को टी-सीरीज़ फिल्म्स प्रोडक्शन और भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. तरण आदर्श के मुताबिक संदीप 'Spirit' को पूरा करने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
वहीं टी-सीरीज़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी है. तस्वीर में अल्लू अर्जुन,भूषण कुमार और संदीप रेड्डी वांगा एक साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं.
अल्लू अर्जुन को रश्मिका मंदाना के साथ सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा' की सफलता के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की. फिलहाल वो इसके सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' की शूटिंग कर रहे हैं, जो इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित एक्शन ड्रामा में फहद फासिल भी हैं.
ये भी देखें : Bheed Teaser Release: राजकुमार राव ने शेयर किया फिल्म का पहला टीजर, इस दर्दनाक मंजर की दिलाई याद