'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) 6 मार्च को अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) के साथ अपनी 13वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. सुपरस्टार ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी ब्यूटीफुल वाइफ के लिए एक रोमांटिक नोट लिखा, 'अब 13 साल हो गए हैं... आपकी कंपनी की वजह से मैं फला-फूला हूं. शेयर की गई तस्वीर में अल्लू अपनी वाइफ के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
बात करें दोनों की तो अल्लू अर्जुन एक पारिवारिक शादी के लिए अमेरिका गए थे, जहां उनकी मुलाकात स्नेहा रेड्डी से हुई। अल्लू को स्नेहा पहली नजर में ही पसंद आ गई थी, काफी ढूंढने के बाद उन्हें स्नेहा का नंबर मिला और बातचीत शुरू हुई. हालांकि जब अल्लू ने स्नेहा के पिता से शादी की बात की तो उनके पिता ने अल्लू को रिजेक्ट कर दिया.
लेकिन इस कपल ने हार नहीं मानी और परिवार को मनाने के लिए बहुत पापड़ बेले। आख़िरकार उन दोनों के प्यार को देखकर स्नेहा की फैमिली शादी के लिए तैयार हो गई. लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद, अल्लू और स्नेहा ने 6 मार्च 2011 को शादी कर ली. अल्लू अर्जुन और स्नेहा आज दो बच्चों के माता-पिता हैं, कपल के बेटे का नाम अयान अर्जुन और बेटी का नाम अरहा अर्जुन है.
ये भी देखें - Janhvi Kapoor के बर्थडे पर फैंस को मेकर्स ने दिया तोहफा, राम चरण संग नई फिल्म का किया ऐलान