साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की सुपर डुपर हिट फिल्म पुष्पा का श्रीवल्ली गाना आजकल सबकी जुबान पर चढ़ा है. इस पर सबसे ज्यादा इंस्टा रील बन रही हैं औऱ सोशल मीडिया पर ये गाना छाया रहता है. वही अब श्रीवल्ली भोजपुरी में भी आ गया है. भोजपुरी अंदाज में श्रीवल्ली गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया और लिखा - भोजपुरी में इतना मधुर गीत ..वाह. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथ में गिटार लिए एक शख्स भोजपुरी में श्रीवल्ली गा रहा है. बैकग्राउंड में खेतों, बच्चों और भैंसों के साथ माहौल भी बिलकुल ग्रामीण लग रहा है.
ये भी देखें - Birthday Special: पहली ही फिल्म 'आशिकी' से हिट हुए Rahul Roy, फिर क्यों बना ली बॉलीवुड से दूरी
बता दें कि तेलुगू भाषा में श्रीवल्ली गाने को जहां सिड श्रीराम ने गाया है, तो वही इसके सुरीले हिंदी वर्जन को जावेद अली ने गाया है. इस गाने का भोजपुरी वर्जन तेजी से वायरल हो रहा है.