साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा कई देशों में हो रही है, जहां वह फिल्म में गाड़ियां चलाते नजर आएंगे.
विदेश में गाड़ी चलाने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की ज़रूरत पड़ती है. अल्लू अर्जुन लाइसेंस लेने के लिए RTO पहुंचे थे. वहां से उनकी एक फोटो भयंकर वायरल हो रखी है. फोटो में वो लाइसेंस के लिए किसी डॉक्यूमेंट पर साइन कर रहे हैं. फैंस ये समझ रहे है कि अल्लू का कोई पंगा हो गया तो अरेस्ट किया गया. ये दावे पूरी तरह से गलत है.
‘पुष्पा 2’ की बात करें तो फिल्म की शूटिंग चल रही है. मेकर्स का प्लान है कि मई तक इसे पूरा कर लिया जाए. ताकि दो महीनों में पोस्ट-प्रोडक्शन का काम निपटा लें. उनकी पूरी कोशिश है कि ‘पुष्पा 2’ को तय रिलीज़ डेट यानी 15 अगस्त वाले हफ्ते में उतारा जाए. ऐसे में फिल्म आने से पहले प्रमोशन की गुंजाइश नहीं बचेगी, तो रिलीज़ के बाद टीम मैदान पर उतरकर प्रमोशन करेगी.
ये भी देखें: Gauahar Khan ने पहली बार दिखाया अपने बेटे का चेहरा, शेयर किया वीडियो