Allu Arjun recalls his journey with Devi Sri Prasad: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने के बाद अल्लू अर्जुन की खुशी सातवें आसमान पर है. इस खास मौके पर अल्लू अर्जुन ने दिल छू लेने वाली तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. इनमें से एक तस्वीर में वो संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ DSP के साथ गर्मजोशी से गले मिलते नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने DSP को अपना बचपन का दोस्त, संगीत निर्देशक, शुभचिंतक और चीयरलीडर कहा. एक्टर ने एक तस्वीर और शेयर की जो सभी का ध्यान खींच रही है. इस तस्वीर में. फिल्म 'RRR' के लिए पुरस्कार हासिल करने वाले निर्माता-निर्देशक एसएस राजमौली भी नजर आ रहे हैं.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दिल्ली में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सभी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता. कितना दुर्लभ सुन्दर क्षण है...'
इस तस्वीर को पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर की. इन तस्वीरों में वो आलिया भट्ट, वहीदा रहमान और कृति सेनन के साथ नजर आ रहे हैं.
उन्होंने इन तस्वीरों के साथ ही एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है- जिसमें उन्होंने तीनों एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी साथ ही उन्होंने कृति सेनन के साथ जल्द ही एक फिल्म करने की उम्मीद भी जताई.
ये भी देखें : Uorfi Javed ने बनाया केले के छिलकों से अनोखा टॉप, देखते ही यूजर ने कहा - सुपर