1 मई को फिल्म पुष्पा 2 द रुल का पहला गाना रिलीज कर दिया है. जिसके बाद से लोगों पर इस गाने की खुमार छा गया है. अब बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अल्लू के दीवाने हो गए हैं.
करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है। इस पोस्ट में करण ने पुष्पा का वीडियो गाना लगाया है साथ ही लिखा, ''एक तूफान रील तूफान फूटने वाला है..'' करण के इस पोस्ट से साफतौर पर पता चल रहा है कि करण इस गाने में अल्लू के स्टाइल से जमकर प्रभावित हुए हैं.
फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' साल 2021 आई फिल्म 'पुष्पा द राइज' का सीक्वल है. इस फिल्म का अभी सिर्फ एक ही गाना रिलीज हुआ है. अल्लू के फैंस लगातार इस गाने में उनके लुक, स्टाइल और हुक स्टेप्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह गाना तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषाओं में रिलीज किया गया है. देवी श्री प्रसाद ने गाने के अलग-अलग वर्जन को गाने के लिए नक्श अजीज, दीपक ब्लू, मीका सिंह, विजय प्रकाश, रंजीत गोविंद और तिमिर बिस्वास जैसे फेमस सिंगर्स को शामिल किया है.
यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, संजय दत्त और सामंथा रुथ प्रभु अहम रोल में नजर आएंगी.
ये भी देखें: Chakda Xpress: सेट से BTS वीडियो हुआ वायरल, झूलन गोस्वामी संग केक काटती दिखीं अनुष्का शर्मा