अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की ग्रेंड ओपनिंग के बाद हर कोई इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहा हैं क्योंकि ये फिल्म भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी गेम चेंजर के रूप में उभर के सामने आई है.
ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली जैसे शहरों में तो थियेटर पूरी तरह बंद ही कर दिए गए हैं. अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी तो आपके लिए गुड न्यूज़ है.
ये भी देखें- Prabhas की फिल्म Radhe Shyam की रिलीज डेट टली, मेकर्स ने जारी किया बयान
फिल्म पुष्पा ओटीटी पर जल्द रिलीज की जाएगी. फिल्म 7 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
बता दें पुष्पा थियेटर्स में देशभर में 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई के बारे में बात करें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अब तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं.
ये भी देखें- Pushpa Box Office: फिल्म 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड कमाई 300 करोड़ के पार